मौजूदा एसआईपी को ग्रो में कैसे स्विच करें

13 May 2022
2 min read
मौजूदा एसआईपी को ग्रो में कैसे स्विच करें
whatsapp
facebook
twitter
linkedin
telegram
copyToClipboard

क्या आप एक investor हैं ? और ऐसा सोचते हैं कि एक ही platform पर आपके सभी investment को track करना असंभव है?

तो Groww एक नए feature के साथ आया है जिसमें आप अपने मौजूदा और साथ ही  अपने external investment को एक ही छातें के नीचे देख सकते हो ।

हमने आपकी सुविधा के लिए इस  ब्लॉग को तीन हिस्सों में बाँट दिया है।

Tracking

Step 1

  • अपनी Groww profile पर जाएं और ‘you’ पर जा कर tap करें, जिसके बाद, ‘Track Existing Investments’ पर जा कर tap करें।
  • आपको एक ऐसे पेज पर जाने के लिए कहा  जाएगा जहां ‘switch’ के संबंध में विभिन्न steps को समझा या जाएगा। instructions को सावधानी पूर्वक पढ़ें और ‘next’ पर जा कर tap करें
  • आपको अपने investment से जुड़ी हुई email id को डालना होगा और फिर  ‘Request Report’ पर जा कर tap करे।

Step 2

  • इसके बाद, आपको KARVI से एक email प्राप्त होगा। email को खोले और इसे [email protected] पर forward कर दे ।

Step3

  • अपनी Groww profile पर वापस आएं और Track Existing Investing’ पर जा कर tap करें और  I have mailed पर जा कर tap कर।
  • जब आप  ‘I have mailed’ पर tap करते है तो यह आपको अपने सभी investments  के साथ एक पेज पर ले जाएगा जिन्हें आप move करना चाहते हैं, उनके पास ‘external’ tag होगा। ‘external’ पर जा कर tap करें।

Switching

Switch के बारे में बात करने से पहले, हमें यह समझने की जरूरत है कि केवल regular funds को ही switch किया जा सकता है।

Step 1

  • एक बार जब आप ‘external’ पर tap कर लेते हैं, तो आपको एक ‘switch’ option मिलेगा, जिसे आपको tap करना होगा।

Step 2

  • एक बार जब आप ‘switch’ पर tap कर लेते हैं, तो यह ‘switch in progress’ को दिखाए-गा और इसके बाद fund को दिखाए-गा कि यह ‘Internal’ है।

Switching an SIP

आप किसी अन्य platform से SIP को Switch नहीं कर सकते हो।

लेकिन आप अपने SIP को उस platform पर से stop ज़रुर कर सकते हो जिसमें आपने investment किया है और फिर आप Groww पर आ कर एक SIP को शुरू कर सकते हो ।

जिसके लिए, आपको संबंधित AMC / broker कंपनी की साइट पर जाना होगा और SIP को cancel करना होगा।

यहां, आपके पास 2 option है ।

  • आप या तो पैसों को redeem कर सकते हैं और Groww पर आ कर एक पूरी तरह से नया SIP को शुरू कर सकते हो।
  • आप सिर्फ SIP को stop कर सकते हो, जो की प्रभावी रूप से एक lump sum investment करेगा। इसके बाद आप fund  को switch कर सकते हो और SIP को Groww के माध्यम से फिर से start कर सकते हो। Groww पर SIP शुरू करना बिल्कुल free है इस के लिए  आपको कोई अतिरिक्त pay करने के बारे में चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है!

 Investment की शुभकामनाएं!

Do you like this edition?
ⓒ 2016-2024 Groww. All rights reserved, Built with in India
MOST POPULAR ON GROWWVERSION - 5.4.4
STOCK MARKET INDICES:  S&P BSE SENSEX |  S&P BSE 100 |  NIFTY 100 |  NIFTY 50 |  NIFTY MIDCAP 100 |  NIFTY BANK |  NIFTY NEXT 50
MUTUAL FUNDS COMPANIES:  GROWWMF |  SBI |  AXIS |  HDFC |  UTI |  NIPPON INDIA |  ICICI PRUDENTIAL |  TATA |  KOTAK |  DSP |  CANARA ROBECO |  SUNDARAM |  MIRAE ASSET |  IDFC |  FRANKLIN TEMPLETON |  PPFAS |  MOTILAL OSWAL |  INVESCO |  EDELWEISS |  ADITYA BIRLA SUN LIFE |  LIC |  HSBC |  NAVI |  QUANTUM |  UNION |  ITI |  MAHINDRA MANULIFE |  360 ONE |  BOI |  TAURUS |  JM FINANCIAL |  PGIM |  SHRIRAM |  BARODA BNP PARIBAS |  QUANT |  WHITEOAK CAPITAL |  TRUST |  SAMCO |  NJ