आप, कुछ बहुत ही आसान स्टेप्स फॉलो करके ग्रो ऐप पर एक एसआईपी शुरू कर सकते हैं।
स्टेप 1: ग्रो ऐप खोलें
स्टेप 2: सर्च बार में, उस म्यूचुअल फंड का नाम टाइप करें जिसमें आप इन्वेस्ट करना चाहते हैं
स्टेप 3: एक बार जब आपके सर्च किये हुए म्यूचुअल फंड का नाम दिखाई दे, तो उस पर टैप करें। यह आपको फंड के पेज पर ले जाएगा। आप पेज पर म्यूचुअल फंड योजना के सभी डिटेल्स देख पाएंगे। (यहां इस्तेमाल किया जा रहा फंड का स्क्रीनशॉट सिर्फ एक उदाहरण है और रिकमेन्डेशन नहीं)।
स्टेप 4: अपनी स्क्रीन के नीचे, आप दो ऑप्शन्स देख पाएंगे
स्टेप 5: अब वह अमाउंट एंटर करें जिसे आप अपनी एसआईपी इन्सटॉलमेंट अमाउंट बनाना चाहते हैं। साथ ही, वह डेट चुनें जिस दिन आप अपनी एसआईपी अमाउंट को ऑटो-इन्वेस्ट करना चाहते हैं।
स्टेप 6: अमाउंट और डेट भरने के बाद ‘इन्वेस्ट नाउ’ पर क्लिक करें।
स्टेप 7: पेमेंट ऑप्शंस चुनें और ट्रांसक्शन को ऍप्रूव करें।
स्टेप 8: इससे आपका ट्रांजैक्शन पूरा हो जाता है। स्क्रीन पर ‘यू व इनवेस्टेड <योर एसआईपी अमाउंट>’ एक मैसेज दिखेगा।