ऑनलाइन SIP शुरू करना औऱ अपनी पहली किस्त जमा करना फिर एक Mandate बनाना ताकि SIP भुगतान स्वतः हो सके ।
इस उदाहरण में, हम आपको बताएँगे की E-Mandate विकल्प का उपयोग करके groww पर SIP ऑनलाइन इन्वेस्ट कैसे करना चाहिए ।
1. इन्वेस्ट को टैप करे
म्यूच्यूअल फण्ड पर जाएं जिसमें आप एक SIP शुरू करना चाहते हैं और अभी इन्वेस्ट करे ऑप्शन को चुने , फिर SIP को चुनें।
2. अमाउंट दर्ज करे
वह अमाउंट डाले जितना आप इंवेस्ट करना चाहते हैं और फिर नेक्स्ट ऑप्शन को चुने।
‘कंटिन्यू’ ऑप्शन पर जा कर टैप करे
यहां लिखी गयी सारी जानकारियों की जांच करें और उसके बाद, ‘कंटिन्यू’ ऑप्शन दबाएँ।
4. ‘कन्फर्म एंड पे’ ऑप्शन को टैप करे
SIP डिटेल्स को पूरा पड़े और फिर संतुष्ट होने पर ‘कन्फर्म एंड पे’ को टैप करें ।
5. अपनी पहली किस्त का भुगतान करे
अब आपको अपने बैंक अकाउंट में लॉग इन करके अपनी पहली किस्त का भुगतान करना होगा। फर्स्ट स्टॉलमेंट पर टैप करें
6. ऑटोमैट SIP क़िस्त चालू करे
एक बार जब आप अपने पहले भुगतान के लिए पुष्टि प्राप्त कर लेंगे, तो आपको अगले महीने की स्टॉलमेंट को स्वतः जमा करने के लिए E-Mandate से जोड़ना होगा। ऑटोमेट SIP स्टॉलमेंट पर टैप करें।
7. ‘E-Mandate वेरीफाई करें’ और टैप करें ।
दिए गए निर्देशों को पढ़ें और E-Mandate वेरीफाई पर टैप करें।
8. ई-मेल सत्यापित कर के आगे बढ़ें ।
आप BSE स्टार MF पेज पर पहुँचेंगे। यहां, पर अपने ईमेल को वेरीफाई करें।
9. सिक्योरिटी कोड दर्ज करें ।
आपको अपने ई-मेल पर एक सिक्योरिटी कोड मिलेगा। इस कोड को वहाँ पर दर्ज करें।
10. मोबाइल नंबर एंटर करे
इस पृष्ठ पर, सारी डिटेल्स की जांच करे और अपना मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद ‘eSign Now’ ऑप्शन को टेप करें।
11. आधार संख्या एंटर करे
इस स्क्रीन पर, अपना आधार नंबर एंटर करें और ‘रिक्वेस्ट OTP’ पर टैप करें।
12. OTP एंटर करे
आपको एक OTP प्राप्त होगा। इस OTP को एंटर करें।
Done!
आपका E-Mandate set up किया जा चुका है ! अगले महीने से आपकी SIP अमाउंट ऑटो-डेबिट हो जाएगा।
Groww पर SIP में निवेश करने का दूसरा तरीका OTM (वन-टाइम मैंडेट) है।