पिछले कुछ महीनों से LIC के आईपीओ (IPO) को लेकर प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है ।
आइए, इस आईपीओ के बारे में डिटेल में जानें से पहले, LIC IPO के बारे में कुछ ज़रूरी फैक्ट्स जान लें ।
Also Read: How to apply LIC IPO as a Policyholder in English
LIC में इन्वेस्ट करने से पहले कुछ फाइनेंसियल फिगर्स जान लें ।
पिछले तीन फाइनेंसियल वर्ष के LIC के फाइनेंसियल फिगर्स नीचे ग्राफ में दिखाएँ गएँ हैं ।
*सभी वैल्यूज Rs. Cr. में हैँ ।
टोटल एसेट्स (Total Assets)
*सभी वैल्यूज Rs. Cr. में हैँ ।
फायदा-प्रॉफिट (Profit)
*सभी वैल्यूज Rs. Cr. में हैँ ।
Q1. कब खुलेगा एलआईसी का आईपीओ?
तारीख अन्नोउंस नहीं की गई है। 15 मार्च 2022 को खुल सकता है ।
Q2. एलआईसी आईपीओ की एक्सपेक्टेड प्राइस क्या है?
एलआईसी आईपीओ की कीमत की घोषणा (announcement) अभी बाकी है। यह कहना मुश्किल है कि एक्सपेक्टेड प्राइस क्या होगी, क्योंकि यह कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है। भारत सरकार एलआईसी के आईपीओ के इशू प्राइस और रिटेल इन्वेस्टर्स तथा कर्मचारियों को दी जाने वाली छूट, आईपीओ खुलने से कुछ दिन पहले तय करेगी।
Q3. एलआईसी आईपीओ का लॉट साइज क्या है?
एलआईसी आईपीओ लॉट साइज और मिनिमम आर्डर मात्रा की घोषणा अभी नहीं की गई है। ये आईपीओ खुलने से पहले किये जायेंगे ।
Q4. यदि LIC आईपीओ में इन्वेस्ट करने पर शेयर्स अलॉट होतें हैं तो क्या टैक्स में छूट मिलेगा?
नहीं, ऐसा कोई छूट नहीं है। हालांकि एलआईसी पॉलिसी में इन्वेस्ट करने पर टैक्स में छूट मिलती है। लेकिन, इक्विटी में इन्वेस्ट करने पर कोई टैक्स छूट नहीं है। बल्कि यहां इन्वेस्टमेंट से होने वाले प्रॉफिट पर टैक्स लगेगा।
Q5. क्या पॉलिसी होल्डर्स के लिए रिजर्व्ड शेयर्स पर कोई लॉक-इन पीरियड होगी?
नहीं, रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए कभी भी कोई लॉक-इन पीरियड नहीं होता है। शेयर मिलने पर आप लिस्टिंग के बाद किसी भी समय शेयर बेच सकते हैं।
Q6. क्या जॉइंट लाइफ इन्सुरेंस पॉलिसी में दोनों पॉलिसी होल्डर्स आईपीओ के लिए बोली लगा सकेंगे?
नहीं, दो पॉलिसी होल्डर्स में से केवल एक ही आईपीओ में बोली लगा सकता है। पॉलिसी होल्डर्स के PAN नंबर को रिकॉर्ड में अपडेट किया जाना ज़रूरी है।