
क्या आप SIP शुरू करना चाहते हैं? नीचे दिए गए समाधान को देख आसानी से करे SIP शुरू Groww Android App पर.
In this article
Step1: म्यूच्यूअल फण्ड का नाम टाइप करें
ऊपर, दाहिने मैग्नीफाइंग गिलास को क्लिक करें और म्यूच्यूअल फण्ड का नाम लिखें.
Step 2: म्यूच्यूअल फण्ड चुनें
म्यूच्यूअल फण्ड का नाम लिखने के बाद आपको उसके नीचे कुछ म्यूच्यूअल फण्ड दिखेंगे. अपने पसंद के म्यूच्यूअल फण्ड पर क्लिक करें.
Step 3: ‘Invest Now’ पर क्लिक करें
‘Invest Now’ पर क्लिक करें और SIP शुरू करने क लिए ‘SIP’ पर क्लिक करें.
Step 4: निवेश करने वाला रकम भरें
जितने रकम की SIP शुरू करना चाहते हैं उतना रकम यहाँ लिख दें. उसके बाद ‘Proceed’ पर क्लिक करें.
Step 5: SIP कटने का दिन चुनें
जिस दिन आप चाहते हैं SIP कटे आपके account से, वो दिन चुन लें. फिर, ‘I’ll Invest’ पर क्लिक करें.
Step 6: Confirm करें
इसके बाद ‘Confirm & Pay’ पर क्लिक करें और फिर ‘Pay First Installment’ क्लिक करें.
Step 7: Payment पूरा करें
आपको आपके बैंक के लॉगिन पेज पर ले जाया जाएगा. Online shopping की तरह पेमेंट पूरा करें .
हो गया !
अपने अभी अपने SIP का पहला payment पूरा किया
ज़रूरी
ये पहला पड़ाव है SIP शुरू करने का. इसके बाद biller भी add कर लें.